Advertisement
60 हजार में किया था पत्नी की हत्या का सौदा
सासाराम (ग्रीमण) : चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद की मंजू देवी का हत्यारा उसका पति शुकर चंद्रवंशी ही निकला. शुकर ने मंजू की हत्या का सौदा (सुपारी) विंदा ठाकुर से 60 हजार रुपये में किया था. विंदा ने इसकी जिम्मेवारी सोनू हजाम को सौंपी और उसने घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, सोनू हजाम […]
सासाराम (ग्रीमण) : चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद की मंजू देवी का हत्यारा उसका पति शुकर चंद्रवंशी ही निकला. शुकर ने मंजू की हत्या का सौदा (सुपारी) विंदा ठाकुर से 60 हजार रुपये में किया था. विंदा ने इसकी जिम्मेवारी सोनू हजाम को सौंपी और उसने घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार, सोनू हजाम पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. उसने 14 मार्च, 2015 को मंजू की हत्या कर दी. वह उस वक्त बधार में घास काटने गयी थी. पुलिस ने सोनू हजाम, विंदा ठाकुर व शुकर चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर मामले का परदाफाश किया. मंगलवार को मॉडल थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि शुकर चंद्रवंशी ने विंदा ठाकुर से हत्या का सौदा किया. इसके लिए सोनू हजाम को 60 हजार रुपये देने की बात हुई थी. रुपये के लेन-देन का खुलासा सोनू ने पुलिस के समक्ष किया है.
एसपी ने बताया कि मंजू शुकर की दूसरी पत्नी थी. उसने अपनी पहली पत्नी को जला कर मार डाला था.
शुकर ने उसकी हत्या बच्चे को जन्म न देने पर की थी. एसपी ने बताया कि दूसरी पत्नी मंजू को भी कोई बच्च नहीं था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी भी हत्या इसी कारण हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि सोनू हजाम पर नागपुर (महाराष्ट्र) के वीसी थाने में भी मामला दर्ज है. फिलहाल इन तीनों से हत्या के मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement