हमरा कवनो से कोई खतरा नइखे

सुरक्षा घेरे के अंदर राजद कार्यकर्ताओं को बुलाया भाषण से पहले चेनारी की एक दुकान से पान मंगा कर खाया चेनारी (रोहतास) : चेनारी में समाजसेवी सुदर्शन पाल के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम व लालू प्रसाद की सभा के दौरान दस हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंची थी. इस दौरान कई हल्के-फुल्के व गंभीर क्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:48 AM

सुरक्षा घेरे के अंदर राजद कार्यकर्ताओं को बुलाया

भाषण से पहले चेनारी की एक दुकान से पान मंगा कर खाया

चेनारी (रोहतास) : चेनारी में समाजसेवी सुदर्शन पाल के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम व लालू प्रसाद की सभा के दौरान दस हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंची थी. इस दौरान कई हल्के-फुल्के व गंभीर क्षण भी आये.लालू की सभा में विकलांग पहुंचे थे, तो 80-90 साल के बुजुर्ग भी. सभी चिलचिलाती धूप में लालू प्रसाद के इंतजार कर रहे थे.

दोपहर करीब 12.35 बजे लालू प्रसाद का हेलीकॉप्टर से पहुंचे और मूर्ति का अनावरण किया. करीब एक बजे स्कूल ग्राउंड में बने स्टेज पर पहुंचे. स्टेज पर पहुंचते ही लालू के जिंदाबाद और सुदर्शन पाल जिंदाबाद के नारे राजद के कार्यकर्ताओं व लोगों की भीड़ ने लगाने शुरू किये. मंच पर पहुंचते ही लालू ने सबसे पहले बैरिकेडिंग के बाहर खड़े समर्थकों को सुरक्षा घेरे के अंदर बुला लिया और कहा-हमरा कवनो से कोई खतरा नइखे. इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक छोटे बच्चों को स्टेज पर बुलाया और सबसे आगे बैठाया. लालू ने उन्हें फूलमाला पहनायीं. बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे थे.

सभा को संबोधित करने से पहले लालू प्रसाद ने चेनारी की एक दुकान से पान मंगा कर खाया. लालू की सभा में उनके पहले सभा को संबोधित करने का प्रयास करनेवाले कई नेताओं को दर्शकों ने हुटिंग कर बैठने को मजबूर कर दिया, जिसके कारण कुछ ही नेताओं ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version