भूमि अधिग्रहण बिल का किया विरोध

भाकपा माले ने पीएम का पुतला फूंका बिक्रमगंज (कार्यालय) : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला तथा शहर के तेंदुनी चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. खेमस के जिला सचिव कृष्णा मेहता के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जो पार्टी कार्यालय से चल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 1:52 AM
भाकपा माले ने पीएम का पुतला फूंका
बिक्रमगंज (कार्यालय) : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला तथा शहर के तेंदुनी चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. खेमस के जिला सचिव कृष्णा मेहता के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जो पार्टी कार्यालय से चल कर शहर के सभी पथों का भ्रमण करते हुए नेंदुनी चौक पर पहुंचा. जहां एक सभा की गयी.सभा को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी का भूमि अधिग्रहण बिल अंगरेजों के जमाने के बिल से भी खतरनाक है.
इससे देश के किसान कंगाल हो जायेंगे.यह किसानों के भूमि पर से अधिकार छीनने वाला बिल है. सभा के अंत में पुतला दहन किया गया. मौके पर राज कुमार राम, अवध बिहारी राम व वार्ड पार्षद लखन साह आदि मौजूद थे. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार, भाकपा ने सोमवार को राजपुर चौक पर केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में जगन्नाथ प्रसाद, राजेश सिंह, राज कुमार पासवान, इंदु मंगल चौधरी व मुरली मनोहर सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे. नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार,
भाजपा द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध खेमस कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर बाद घूरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया व प्रतिरोध मार्च निकाला गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसान-मजदूरों की जमीन हड़पने की साजिश कर रही है. इसके माध्यम से भाजपा सरकार देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है. प्रतिरोध मार्च में महेंद्र सिंह, अयोध्या बैठा, शिवधारी राय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version