27 शराब दुकानों की बंदोबस्ती 15 को
सासाराम (ग्रामीण) : नीलामी से वंचित 27 शराब दुकानों की पुन: बंदोबस्ती प्रक्रिया समाहर्ता, रोहतास की अध्यक्षता में आगामी 15 अप्रैल को समाहरणालय परिसर में होगी. इस बार गठित समूह किसी भी कीमत पर नहीं तोड़े जायेंगे. एकल प्रणाली की प्रक्रिया इस बार नहीं अपनायी जायेगी. पिछले वित्त वर्ष में 27 दुकानें की बंदोबस्ती नहीं […]
सासाराम (ग्रामीण) : नीलामी से वंचित 27 शराब दुकानों की पुन: बंदोबस्ती प्रक्रिया समाहर्ता, रोहतास की अध्यक्षता में आगामी 15 अप्रैल को समाहरणालय परिसर में होगी. इस बार गठित समूह किसी भी कीमत पर नहीं तोड़े जायेंगे.
एकल प्रणाली की प्रक्रिया इस बार नहीं अपनायी जायेगी. पिछले वित्त वर्ष में 27 दुकानें की बंदोबस्ती नहीं होने के बाद भी आबकारी विभाग 126 करोड़ 33 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त कर राज्य में अव्वल जिला बन गया, जबकि सरकार ने 126 करोड़ 32 लाख रुपये के राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया था. सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ आनंद कुमार ने बताया कि नीलामी की दुकानों का लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू है. जिन लोगों को लाइसेंस मिल गया है वह दुकान खोलने लगे हैं.