राजग को कर दें स्वाहा : लालू

गंवई अंदाज : बारुण जाने के दौरान कई जगह हुआ राजद सुप्रीमो का स्वागत कई संगठनों ने लालू प्रसाद को सौंपे ज्ञापन बिक्रमगंज/संझौली : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का स्वागत कई संगठनों ने किया. श्री प्रसाद औरंगाबाद जिले के बारुण में एक सभा में शामिल होने सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 5:12 AM

गंवई अंदाज : बारुण जाने के दौरान कई जगह हुआ राजद सुप्रीमो का स्वागत

कई संगठनों ने लालू प्रसाद को सौंपे ज्ञापन

बिक्रमगंज/संझौली : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का स्वागत कई संगठनों ने किया. श्री प्रसाद औरंगाबाद जिले के बारुण में एक सभा में शामिल होने सड़क मार्ग से जा रहे थे. बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ ने सासाराम रोड में राजद नेता संजय सिंह यादव के माध्यम से पंचायत रोजगार सेवकों के स्थायी समायोजन से संबंधित ज्ञापन लालू यादव को सौंपा. ज्ञापन सौंपनेवाले में संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अनिल कुमार मिश्र व उमाकांत प्रसाद आदि शामिल थे.

वहीं, नियोजित शिक्षक संघ ने अजीत तिवारी के नेतृत्व मे वेतनमान की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर विश्वजीत कुमार व राजीव दूबे सहित कई लोग उपस्थित थे.

संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, बारुण (औरंगाबाद) जाने के दौरान लालू प्रसाद संझौली मुख्य बाजार में भी रुके. आरा-सासाराम रोड में श्री प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया. लोगों के आग्रह पर वह वहां कुछ समय के लिए रूके व आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि अगली सरकार उनकी होगी. श्री प्रसाद ने कहा कि धान अधिप्राप्ति व पैक्स अध्यक्षों की मनमानी को लेकर जांच करायी जायेगा. स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख जितेंद्र सिंह, पवन सिंह नंद कुमार यादव, संजय सिंह व मिथलेश कुमार राम मूर्ति सिंह यादव आदि उपस्थित थे.

एक झंडा एक निशान मांग रहा हिंदुस्तान

लालू प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के मोहिनी गांव के पास आयोजित यज्ञ में पहुंच श्रद्धालुओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता परिवार में सभी छह दलों का विलय होगा. अब मात्र औपचारिक घोषणा बाकी है. लालू ने अपने ही अंदाज में कहा कि देश एक झंडा व एक निशान मांग रहा. देश को भगवा करण व जातीय उन्माद से बचाने के लिए विलय आवश्यक है. उन्होंने लोगों से राजग को यज्ञ के हवन कुंड में डाल स्वाहा करने की अपील की. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन, मुंद्रिका सिंह यादव, प्रो बलराम मिश्र, मुखिया मदन सिंह व हजारों समर्थक मौजूद थे.

जगह-जगह हुआ स्वागत

बारुण जाने के क्रम में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का अनुमंडल क्षेत्र में जगह-जगह कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने स्वागत किया. रोहतास जिले की सीमा पर मोहिनी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, मुखिया भागीरथी सिंह व मदन सिंह के उनका स्वागत किया गया. वहीं तेंदूनी चौक के पास मुन्ना राय व डॉ श्री निवास सिंह ने उनका स्वागत किया. सेंट्रल बैंक के पास अल्प संख्यक के प्रदेश महासचिव नजीब अंसारी व थाना चौक के पास लड्डन खां व फिरोज खां के नेतृत्व में बलराम मिश्र, पप्पू यादव, विजय सिंह, खुशी चंद्र गुप्ता व भूलोटन सिंह आदि लोगों ने लालू प्रसाद का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version