सीजेएम कोर्ट में रंगदारी व धोखाधड़ी का केस दर्ज

कोचस(कोर्ट) : मदन सेमरिया निवासी उपेंद्र सिंह ने गांव के राजवंश कुशवाहा समेत तीन लोगों पर सीजेएम अली अहमद की कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. मुकदमें में उपेंद्र ने आरोप लगाया है कि 25 मार्च, 2014 को सभी आरोपित फैक्टरी में काम लगाने के लिए उसे दिल्ली ले गये. काम कराने के बाद उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:03 AM
कोचस(कोर्ट) : मदन सेमरिया निवासी उपेंद्र सिंह ने गांव के राजवंश कुशवाहा समेत तीन लोगों पर सीजेएम अली अहमद की कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. मुकदमें में उपेंद्र ने आरोप लगाया है कि 25 मार्च, 2014 को सभी आरोपित फैक्टरी में काम लगाने के लिए उसे दिल्ली ले गये.
काम कराने के बाद उन्होंने पैसा नहीं दिया. 25 मार्च, 2015 को राजवंश कुशवाहा अपने पुत्र तेजु कुशवाहा के साथ 50 हजार रुपये देकर घर भेजा था. घर आने पर तेजु पैसा देने में टाल-मटोल करने लगा. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए कोचस थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
उधर कोचस थाना के चंवरी निवासी लक्ष्मण सिंह ने गांव के सुधीर सिंह सहित तीन लोगों पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया है कि बलथरी सीवान में गत छह अप्रैल को दो बजे दिन में सभी आरोपित हथियारों से लैस होकर आये तथा हार्वेस्टर चलवाने के बदले लक्ष्मण से 50 हजार रुपये की मांग करने लगे.
रुपये नहीं देने पर आरोपितों ने हार्वेस्टर नहीं चलाने व उसमें आग लगाने की धमकी दी. विरोध करने पर सभी आरोपितों ने मारपीट की और 10 हजार रुपये पॉकेट से निकाल लिये. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने कोचस थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version