घूस मांगने में कार्यपालक अभियंता समेत तीन पर दर्ज होगी प्राथमिकी
सासाराम(कोर्ट) : तिलौथू थाना के सेवही निवासी मनोज भगत ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता विनोद सिंह एवं कनीय अभियंता रवि शंकर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अली अहमद की अदालत में मुकदमा दायर किया है. जिस में कहा है कि अपने गांव में मिल चलाने हेतु साढ़े सात एचपी मोटर […]
सासाराम(कोर्ट) : तिलौथू थाना के सेवही निवासी मनोज भगत ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता विनोद सिंह एवं कनीय अभियंता रवि शंकर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अली अहमद की अदालत में मुकदमा दायर किया है.
जिस में कहा है कि अपने गांव में मिल चलाने हेतु साढ़े सात एचपी मोटर का कनेक्शन जनवरी 2013 में लिये थे, तब से लगातार ससमय बिल का भुगतान भी कर रहे थे. जो औसत चार हजार रुपये आता था. नवंबर 2014 तक भुगतान करने पर शेष राशि शून्य रही. विगत फरवरी में तीन माह का 54 हजार 842 का बिल दिया गया. अपनी आपत्ति जताने पर बिल सुधारने का आश्वासन दिया गया. फिर अगले महीने पुन: बढ़ा कर 60 हजार 760 रुपया का बिल थमा दिया गया.
काफी आरजू विनती करने पर 30 हजार रिश्वत देने पर मामले को रफा-दफा करने की बात कही गयी. मुदई द्वारा रिश्वत का विरोध करने पर उसे अधिकारियों द्वारा अपमानित भी किया गया. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए तिलौथू थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.