सेवानिवृत्ति के बाद मिले एकमुश्त तीन लाख रुपये
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई ने पांच सूत्री मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकाला और समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई बार समस्याओं को लेकर आंदोलन किया गया, लेकिन बिहार सरकार ने ध्यान नहीं दिया. नेताओं ने गृहरक्षकों की […]
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई ने पांच सूत्री मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकाला और समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई बार समस्याओं को लेकर आंदोलन किया गया, लेकिन बिहार सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
नेताओं ने गृहरक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष करने, दैनिक भत्ता 400 रुपये करने, यात्रा भत्ता 20 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने व सेवानिवृत्ति के बाद तीन लाख रुपये एकमुश्त दिये जाने की मांग की. नेताओं ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को पटना के आर ब्लॉक पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.
अंत में नेताओं ने डीएम को पांच सूत्री मांग पत्र के साथ-साथ अंतिम प्रतिज्ञा पत्र भी सौंपा. इस मौके पर सचिव हरे राम सिंह, विनोद सिंह यादव, बटेश्वर राम, यादवेंद्र सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, संतोष कुमार सिंह व रामदेव सिंह आदि शामिल थे.