खाने का पैसा हजम कर गये मास्टर साहब!

सासाराम (नगर) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोतवां (नोखा) के एमडीएम का पैसा हजम करने वाले पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पर विभाग आजतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करा सका है. वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद भी विभागीय अधिकारी ऐसे मामले से अनभिज्ञ बने हुए हैं. विद्यालय के प्रखंड शिक्षक अंतु कुमार गुप्ता की मानें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 3:22 AM

सासाराम (नगर) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोतवां (नोखा) के एमडीएम का पैसा हजम करने वाले पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पर विभाग आजतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करा सका है. वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद भी विभागीय अधिकारी ऐसे मामले से अनभिज्ञ बने हुए हैं.

विद्यालय के प्रखंड शिक्षक अंतु कुमार गुप्ता की मानें तो स्कूल में हुई बड़े पेमाने पर वित्तीय अनियमितता की सूचना कई बार विभाग को दी गयी. जांच में अनियमितता की बात सही भी पायी गयी. दोषी शिक्षक के खिलाफ विभाग के वरीय अधिकारी ने सक्षम पदाधिकारी को एफआइआर दर्ज करने का आदेश भी दिया, लेकिन आजतक आदेश के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रभारी हेडमास्टर ने अपने कार्यकाल वित्तीय वर्ष 2009-10 में पोशाक, एमडीएम अन्य योजना मद की रुपये को गलत तरीके से निकाल कर दुरुपयोग किया है. सबसे मजे की बात तो यह कि शिक्षक ने रविवार को भी एमडीएम का खाना लिया है. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, नोखा में शिक्षा समिति के नाम में खुला खाता संख्या 4110 का भी संचालन सही तरीके से नहीं की गयी है.

छात्रों की उपस्थिति पंजी एमडीएम क्रियान्वयन रजिस्टर में विभाग ने भिन्नता पायी है. बीइओ अनंत कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रभारी हेडमास्टर द्वारा एमडीएम समेत अन्य योजनाओं की राशि को खर्च करने में अनियमितता को सही पायी गयी थी.

इस संबंध में वरीय अधिकारी द्वारा दोषी शिक्षक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का आदेश मिला था. आदेश के आलोक में स्कूल के वर्तमान प्रधानाध्यापक को अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. दोषी हेडमास्टर द्वारा गलत तरीके से निकाले गये रुपये.

Next Article

Exit mobile version