चौथे दिन भी नहीं मिला शव

सासाराम (नगर) : चार दिन पूर्व मांझर कुंड में स्नान के दौरान बहे सैलानी कमलेश सिंह का शव बुधवार को चौथे दिन भी नहीं निकाला जा सका. प्रशासन के सारे प्रयास विफल रहे हैं. शव निकालने के लिए पटना से आयी आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) टीम की कोशिश भी नाकाम रही. देर शाम तक टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 3:22 AM

सासाराम (नगर) : चार दिन पूर्व मांझर कुंड में स्नान के दौरान बहे सैलानी कमलेश सिंह का शव बुधवार को चौथे दिन भी नहीं निकाला जा सका. प्रशासन के सारे प्रयास विफल रहे हैं.

शव निकालने के लिए पटना से आयी आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) टीम की कोशिश भी नाकाम रही. देर शाम तक टीम के सदस्य कुड के नीचे उतरने के प्रयास में जुटे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी थी. वहीं, सहायता में पहुंचे पोकलेन मशीन भी काम नहीं सका. इस मृतक के परिजनों में निराशा है.

एसपी विकास वर्मन ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम सुबह पांच बजे से ही शव को बाहर निकालने के लिए अभियान में जुट गयी थी, लेकिन पानी का अधिक एवं गिराव होने के कारण सदस्य पत्थर में फंसे शव तक नहीं पहुंच पाये थे. जबकि शव को सही सलामत बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन पुलिस विभाग के कई अधिकारी देर शाम तक जद्दोजहद करते रहे.

वहीं, नगर पूजा समिति के अलावा विधायक जवाहर प्रसाद,भाई दिनेश समेत कई लोगों ने भी शव को बाहर निकालने के लिए देर शाम तक प्रयास में जुटे रहे. फिर भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगा पायी है. टीम के साथ एसडीओ नलिन कुमार, डीएसपी आशिष आनंद, सार्जेट मेजर सबीर खां,बीडीओ मिथलेश कुमार सिंह, सीओ शशिभूषण के अलावा दरिगांव मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष काफी संख्या में सुरक्षा बल लगे रहे. जानकारी के अनुसार, रविवार को सोन में स्नान करने के दौरान पड़रिया निवासी कमलेश सिंह (बिक्रमगंज) की मौत पानी में बहने से हो गयी थी.

नौ हजार की खरीदी गयी रस्सी

मांझर कुंड के पत्थर में फंसे सैलानी कमलेश सिंह के शव को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को नौ हजार रुपये की रस्सी खरीदनी पड़ी. फिर भी पानी के अधिक बहाव के कारण कोई भी व्यक्ति उक्त रस्सी के सहारे शव तक पहुंचने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया.

Next Article

Exit mobile version