टैक्स वृद्धि के विरोध में नुक्कड़ सभा आज
सासाराम (कार्यालय) : नगर पर्षद द्वारा शहरी क्षेत्रों में किये गये टैक्स वृद्धि का विरोध अब सड़कों पर होगा. गुरुवार को शहर के लगभग 15 वार्ड पार्षद सड़कों पर उतर कर पर्षद के निर्णय का विरोध करेंगे. टैक्स वृद्धि का विरोध करने वाले पार्षदों ने बताया कि बिना प्रोसिडिंग व बैठक के ऐसा कैसे कर […]
सासाराम (कार्यालय) : नगर पर्षद द्वारा शहरी क्षेत्रों में किये गये टैक्स वृद्धि का विरोध अब सड़कों पर होगा. गुरुवार को शहर के लगभग 15 वार्ड पार्षद सड़कों पर उतर कर पर्षद के निर्णय का विरोध करेंगे.
टैक्स वृद्धि का विरोध करने वाले पार्षदों ने बताया कि बिना प्रोसिडिंग व बैठक के ऐसा कैसे कर दिया गया. गौरतलब है कि नये नियमावली के अनुसार सासाराम शहरी क्षेत्र में मकानों के अलावा खाली भू–खंडों पर भी टैक्स लगाने का प्रस्ताव सशक्त स्थायी बोर्ड द्वारा पारित किया गया है.
हालांकि, पर्षद के निर्णय के विरोध में लगभग 19 पार्षद हैं. यहां उल्लेखनीय है कि सासाराम नगरपालिका क्षेत्र में 2006 में ही कई गुना टैक्स वृद्धि की जा चुकी है. वार्ड पार्षदों में पूर्व मुख्य पार्षद गुलशन अफरोज, अतेंद्र कुमार सिंह, नजमा बेगम, दशरथ प्रसाद, विजय कुमार महतो, अंजु मौर्या, श्वेता अग्रवाल, कलावती देवी, पानमती देवी, बेबी सिंह, रविशंकर प्रसाद, सतीश कुमार आदि सहित कई ने बताया कि टैक्स वृद्धि के विरोध में गुरुवार को जहां नुक्कड़ सभा होगी, वहीं शुक्रवार को नगर पर्षद गेट के सामने एकदिवसीय धरना दिया जायेगा.
नुक्कड़ सभा पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर धर्मशाला, गांधी नीम, चौक बाजार, नवरत्न बाजार होते हुए शाम सात बजे शेरगंज में समाप्त होगा. यहां एक सभा का आयोजन कर शहर के लोगों को बोर्ड के इस निर्णय से अवगत कराया जायेगा.