17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मा की टीम सेमीफाइनल में

बिक्रमगंज: प्रखंड क्षेत्र के धावा गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनसीसी बिक्रमगंज व भोजपुर जिले के करथ की टीम को हराकर कर्मा की टीम ने सेमी फाइनल जगह बनायी. टूर्नामेंट का उद्घाटन फिल्म अभिनेता सह युवा राजद नेता संजय सिंह यादव व द डीपीएस के उपनिदेशक अखिलेश कुमार सिंह […]

बिक्रमगंज: प्रखंड क्षेत्र के धावा गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनसीसी बिक्रमगंज व भोजपुर जिले के करथ की टीम को हराकर कर्मा की टीम ने सेमी फाइनल जगह बनायी. टूर्नामेंट का उद्घाटन फिल्म अभिनेता सह युवा राजद नेता संजय सिंह यादव व द डीपीएस के उपनिदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर राजद नेता ने कहा कि खेल के आयोजन से सामाजिक सरोकार बढ़ता है. सभी भेदभाव मिट जाते हैं. अखिलेश सिंह ने कहा कि किस्मत को दरकिनार कर ईमानदारी से कर्म करना चाहिए. जीता तो जीता, हारा तो सीखा, इस उक्ति को हमेशा याद करा चाहिए. पहला मैच रोहतास जिले के कर्मा व भोजपुर जिले के करथ के बीच खेला गया. टॉस जीत कर करथ की टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए कर्मा की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट पर 85 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए करथ की टीम 63 रन पर ऑलआउट हो गयी. दूसरा मैच केसीसी व एनसीसी बिक्रमगंज के बीच खेला गया, जिसमें बिक्रमगंज की टीम चार विकेट से विजयी हुई. क्र्वाटर फाइनल कर्मा व बिक्रमगंज की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कर्मा की टीम 32 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी. अंपायर की भूमिका भोले सिंह व पवन सिंह ने निभायी. कमेंटरी अभिषेक सिंह व रजनीश सिंह थे. स्कोरर मंटू सिंह व राजा थे. इस मौके पर धावा क्रिकेट टीम के अध्यक्ष चितरंजन सिंह, विश्वनाथ सिंह, बंगाली सिंह, पप्पू यादव, शमीम इद्रिसी, पिंटू सिंह, कृ ष्णा सिंह व सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें