बेटियों को दें उच्च शिक्षा का अवसर

सूर्यपुरा(रोहतास): प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अशोक कुमार ने केक काट कर किया. अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की नि:शक्तछात्राओंने स्वागत गीत पेश किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद एवं संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:00 AM
सूर्यपुरा(रोहतास): प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अशोक कुमार ने केक काट कर किया. अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की नि:शक्तछात्राओंने स्वागत गीत पेश किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद एवं संचालन वार्डेन ममता कुमारी ने किया.
इस मौके पर डीइओ ने अभिभावकों से अपील की कि वह बेटियों को बेटे जैसा लाड़-प्यार दें. उन्हें भी उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर दें, तब ही कस्तूरबा गांधी की जयंती सफल होगी. इस मौके पर सहायक नंद कुमार झा, दीनानाथ कुमार, बीइओ देवनाथ सिंह, मुखिया ज्ञांति देवी, बीआरसी सुनील दत्त तिवारी, विजय कुमार चौधरी, शमशा खातून, रंजू देवी, कुमारी उपासना सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी, उपेंद्र जी, अनिल कुमार आरती देवी आदि मौजूद थे. वहीं, दावथ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी कस्तूरबा गांधी जयंती समारोह का उद्घाटन डीइओ अशोक कुमार सिंह ने किया. वार्डेन शमा जबी ने कार्यक्रम का संचालन किया.

छात्रओं ने स्वागत गीत पेश किये और फूलमाला के साथ अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर लेखापाल चंदन क ुमार चंदन, परवेज सिद्दीकी, पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह व बीइओ गुलाम मुतरुजा समेत विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. शिवसागर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ सुरेश पांडेय ने केक काट कर किया. अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के छात्रओं ने गीत पेश किया. कार्यक्रम का संचालन कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में अभिभावकों से कहा गया कि वह अपने बच्चों को उचित शिक्षा दिलाएं. इस दौरान छात्रओं को कॉपी, कलम व छाता देकर प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर सर्वशिक्षा अभियान से संजीत सिंह व अजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय बीआरसी में कस्तूरबा गांधी की जयंती पर छात्रओं की विदाई सह नामांकन सत्र का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(शिक्षा)अवधेश कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि शिक्षा ने महिलाओं को संबल बना दिया है. इस अभियान को और गति देनी होगी. इस मौके पर बीइओ चंदेश्वर प्रसाद, समन्वयक वीरेंद्र सिंह, लाल साहेब सिंह, संतोष सिंह व जेपी सिंह आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version