नौवां व अग्रसी डिहरा में बनेंगे प्लस टू स्कूल
कोचस (रोहतास) : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में क्षेत्रवासियों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी. इसके बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि क्षेत्र के नौवां और अग्रसी डिहरा पंचायत के बच्चाे को प्लस टू की शिक्षा के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे खास कर बच्चाियों को […]
कोचस (रोहतास) : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में क्षेत्रवासियों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी. इसके बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि क्षेत्र के नौवां और अग्रसी डिहरा पंचायत के बच्चाे को प्लस टू की शिक्षा के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे खास कर बच्चाियों को परेशानी हो रही है.
वैसे दोनों पंचायतों में प्लस टू विद्यालय बनाने के लिए विभाग को अनुशंसा पर पत्र भेजा गया है. मौके पर मंगल कुशवाहा, राम सिहांसन चौधरी, श्रीधर पांडेय, उमेश सिंह, संजय तिवारी व रामप्रवेश कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.