महिलाओं ने शराब दुकान खोलने का किया विरोध

बिक्रमगंज (कार्यालय) : शहर के नटवार रोड के रेड लाइट एरिया में शराब दुकान खोलने के विरोध में महिलाएं व मुहल्लावासी सड़क पर उतर गये. लोगों ने सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाये व दुकान में ताला जड़ लगा दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद और ठेकेदार भाग खड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:29 AM

बिक्रमगंज (कार्यालय) : शहर के नटवार रोड के रेड लाइट एरिया में शराब दुकान खोलने के विरोध में महिलाएं व मुहल्लावासी सड़क पर उतर गये. लोगों ने सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाये व दुकान में ताला जड़ लगा दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद और ठेकेदार भाग खड़े हुए.

गौरतलब है कि नटवार रोड में वर्षो से अंगरेजी व देशी शराब की दुकानें चल रही हैं. लेकिन, पिछले वर्ष शराब दुकान के कारण उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव व दिन प्रति दिन शराबियों के आतंक से ऊब कर मुहल्लावासियों ने निर्णय लिया कि नटवार रोड में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जायेगी.

विभागीय अधिकारी व ठेकेदार रेड लाइट एरिया में एक कमरे में दुकान खोलने की तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मुहल्ले लोग जमा हो गये और जम कर विरोध किया. महिलाओं सड़क जाम कर गाड़ियों का आना-जाना रोक दिया. ठेकेदार ने बताया कि दुकान नहीं खुलने से प्रत्येक दिन 15 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है. विभाग इस पर पहल नहीं करता है तो लाइसेंस वापस कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version