Advertisement
शिक्षकों ने निकाली शवयात्रा, कराया मुंडन भी
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं ने मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाली. कुछ ने तो मुंडन तक करा लिया. शवयात्रा में शामिल शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. शिक्षकों ने पैदल मार्च कर पोस्टऑफिस […]
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं ने मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाली. कुछ ने तो मुंडन तक करा लिया. शवयात्रा में शामिल शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये.
शिक्षकों ने पैदल मार्च कर पोस्टऑफिस चौराहे पर एक सभा आयोजित की. नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के आंदोलन से राज्य सरकार डगमगा गयी है. यही कारण है कि वह ‘नो वर्क-नो पेमेंट व प्राथमिकी दर्ज करने की धमकियां दे रही है. उन्होंने शिक्षकों से मध्याह्न् भोजन की रिपोर्ट नहीं देने व आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से करने का आह्वान किया. नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से धावा दल स्कूलों का भ्रमण करेगी. शिक्षकों ने कहा कि बंदी के दौरान मरीजों, एंबुलेंसों व स्कूल वाहनों को नहीं रोका जायेगा. सभा में काफी संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद थे.
सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर सोमवार को बीआरसी में ताला लगा कर कामकाज बाधित कर दिया. शिक्षक संघ के प्रखंड नेता संजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में अनेक शिक्षकों ने बीआरसी पहुंच कर नारा लगाते हुए कार्यालय के मेन गेट पर ताला लगाया.
इसके बाद शिक्षकों ने एक बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर इंद्रजीत कुमार, लक्ष्मण सिंह सहित कई अन्य शिक्षक थे. नौहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड पंचायत नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल सभी स्कूलों में ताला बंद किया. बीआरसी में ताला बंद करते हुए शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वेतनमान देने में सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. बाद में शिक्षकों ने एक ज्ञापन बीडीओ प्रमोद कुमार को दिया. मौके पर शर्मिला पाठक, पुष्पा कुमारी, महेश कुमार, अखिल कुमार, ज्योत्सना कुमारी व धर्मेद्र कुमार साह आदि मौजूद थे.
तिलौथू प्रतिनिधि के अनुसार, वोटर लिस्ट सुधारने के कार्य में लगे सभी बीएलओ ने भी काम का बहिष्कार कर दिया है. इस संबंध में हड़ताली शिक्षकों की एक बैठक स्थानीय ठाकुरबाड़ी परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता विजय कुमार ने की. इसमें वेतनमान मिलने तक किसी भी बीएलओ के काम पर नहीं जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अजय चरण पाल व धीरज आदि शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement