मरीजों के इलाज पर सौदेबाजी !

चंद रुपये के लोभ में किया जाता है रेफर सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम शहर में जो मरीज ठीक हो सकते हैं उन्हें राज्य के बाहर बनारस व लखनऊ रेफर किया जाता है. महज चंद कमीशन के खातिर मरीजों को परेशानियों में डाला जा रहा है. इस कार्य में लगभग दो सौ दलाल लगे हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:30 AM
चंद रुपये के लोभ में किया जाता है रेफर
सासाराम (ग्रामीण) : सासाराम शहर में जो मरीज ठीक हो सकते हैं उन्हें राज्य के बाहर बनारस व लखनऊ रेफर किया जाता है. महज चंद कमीशन के खातिर मरीजों को परेशानियों में डाला जा रहा है. इस कार्य में लगभग दो सौ दलाल लगे हुए हैं. रेफर कराने के लिए दलाल 100 रुपये तत्काल देते हैं.
इसके अलावा जहां मरीज भरती कराये जाते है उस प्रतिष्ठान व पैथोलॉजी से भी चिकित्सकों को कमीशन मिलता है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक दलाल ने बताया कि जिस एंबुलेंस से मरीज पहुंचाये जाते है उसे बख्शिश भी मिलती है. यह गोरख धंधा सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों में भी जारी है. चूंकि, यहां किसी चिकित्सक के पास रेफर करने पर कमीशन नहीं मिलता है.
महज चंद रुपये के खातिर दलाल हजारों रुपये मरीजों का लुटवा देते है. यह दीगर बात है कि शहर में सीटी स्कैन, एमआरआइ जैसे बड़ी जांच नहीं है. अगर, ऐसी जांचों की जरूरत भी होती है तो कमीशन अधिक मिलती है. यहीं नहीं, दलाल न केवल अस्पताल में भरती कराते है, बल्कि दवा दुकानों पर भी ले जाते हैं और अपना व्यक्ति कह कर पैरवी भी करते हैं व कथित अपनों की खरीदारी पर कमीशन भी लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version