दिघवारा में प्लेटफॉर्म पर 20 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगभग 20 घंटे तक इंजन फेल माल गाड़ी ट्रेन के खड़े रहने से इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का आवागमन पूर्णत: बाधित रहा. जिस कारण स्टेशन पर ठहरने वाली सभी ट्रेनों को प्लेट फार्म संख्या दो से गुजरना पड़ा. कई ट्रेने आउटर सिंग्‍नल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:31 AM
दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगभग 20 घंटे तक इंजन फेल माल गाड़ी ट्रेन के खड़े रहने से इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का आवागमन पूर्णत: बाधित रहा. जिस कारण स्टेशन पर ठहरने वाली सभी ट्रेनों को प्लेट फार्म संख्या दो से गुजरना पड़ा.
कई ट्रेने आउटर सिंग्‍नल के अलावे विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी नजर आयी. लिहाजा अप व डाउन दिशा की ओर जाने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेनों के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोमवार की सुबह अप सद्भावना एक्सप्रेस के यात्रायों ने आक्रोश में बवाल मचाया एवं रेलकर्मियों को यात्रियों के कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम लगभग 7 बजे से दिघवारा शितलपुर स्टेशनों के मध्य माल ट्रेन का इंजन फेल हो गया. बाद में उस ट्रेन रात्रि लगभग 8 बजे दिघवारा स्टेशन प्लेटफार्म एक पर खड़ा कर इंजन हटा लिया गया. इसके बाद उक्त ट्रेन सोमवार की देर शाम तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही.
लगभग 20 घंटे तक मालगाड़ी के इंजन उपलब्ध न होने से रेलवे की कार्यशैली की भी पोल खुली. इस दरम्यान अपर दिशा की बरौनी लखनउ, बरौनी ग्वालियर, सियादह बलिया, सदभावना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मौय एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस समेत डाउन की पवन एक्सप्रेस, लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, ग्वोलियर बरौनी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंब से चली.

Next Article

Exit mobile version