सासाराम (कार्यालय) : जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ने की आशंका से लोग चिंतित हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा सहित नगर पर्षद इस ओर से आंखें मूंद कर बैठी हुई है. वहीं, शहर के लोगों में डेंगू का प्रभाव बढ़ने और लगातार मरीजों के मिलने से परेशानी हो रहे हैं.
जदयू की नगर अध्यक्ष संगीता सिंह ने गुरुवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल अविलंब शहरी क्षेत्र में मलेरिया व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग की. जानकारी के अनुसार, इसके पूर्व भी कई जनप्रतिनिधियों ने नगर पर्षद व स्वास्थ्य विभाग से मिल कर इस बारे में कार्रवाई करने की मांग की.