भवन व बिस्तर ठीक, पर नहीं मिलते डॉक्टर
– आपदा प्रबंधन ने भी मानी हार – पांच दिनों से मांझर कुंड में फंसा है शव सासाराम (नगर) : मांझर कुंड में फंसे सैलानी कमलेश सिंह के शव को बाहर निकालने का प्रयास पांचवें दिन, गुरुवार को भी विफल रहा. दिन भर बारिश होने से आपदा प्रबंधन एवं अधिकारियों की सभी कोशिशें विफल रहीं. […]
– आपदा प्रबंधन ने भी मानी हार
– पांच दिनों से मांझर कुंड में फंसा है शव
सासाराम (नगर) : मांझर कुंड में फंसे सैलानी कमलेश सिंह के शव को बाहर निकालने का प्रयास पांचवें दिन, गुरुवार को भी विफल रहा. दिन भर बारिश होने से आपदा प्रबंधन एवं अधिकारियों की सभी कोशिशें विफल रहीं. आपदा प्रबंधन के सदस्यों ने कई बार नीचे उतरने का प्रयास किया, लेकिन पानी के अधिक बहाव के कारण सफल नहीं हो पाये.
एसडीओ नलिन कुमार की माने, तो आपदा प्रबंधन के सदस्यों के मुताबिक, मांझर कुंड में सैलानी के शव के अब तक फंसे होने की कोई गुंजाइश नहीं बनती है. शव फंसने के बाद जो स्थितियां उत्पन्न होनी चाहिए वह अब तक नहीं हो सकी है.
इससे आशंका जतायी जा रही है कि सैलानी का शव कुंड के पत्थर के नीचे नहीं दबे हैं. डीएम के ओएसडी जियाउर रहमान ने कहा कि गुरुवार को अधिक बारिश होने की वजह से अभियान शाम पांच बजे के बाद बंद कर दिया गया. अधिकारियों की स्थलीय रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन अगली कार्रवाई की रणनीति बनायेगा.