दंडाधिकारी व एसआइ के खिलाफ वारंट जारी
सासाराम (कोर्ट) : न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार की अदालत ने एक मामले में गवाही के लिए प्रस्तुत नहीं होने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, एसआइ व अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. 2009 के संसदीय चुनाव में काराकाट सीट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जिला खनन कार्यालय, सासाराम, के महेश्वर पासवान ने आदर्श आचार संहिता […]
सासाराम (कोर्ट) : न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार की अदालत ने एक मामले में गवाही के लिए प्रस्तुत नहीं होने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, एसआइ व अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है.
2009 के संसदीय चुनाव में काराकाट सीट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जिला खनन कार्यालय, सासाराम, के महेश्वर पासवान ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी थी. न्यायालय द्वारा सम्मन व वारंट निर्गत करने के बावजूद सूचक महेश्वर पासवान, एसआइ काशीनाथ पांडेय समेत अन्य लोगों पर गैर जामनतीय वारंट जारी किया है.