पार्किग बने, तभी जाम से निजात

सासाराम (सदर) : सासाराम शहर में पार्किग की सुविधा नहीं होने से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. फजलगंज से लेकर एसपी जैन कॉलेज तक शहरी क्षेत्र में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन, जिला प्रशासन व नगर पर्षद ने अब तक पार्किग की सुविधा नहीं उपलब्ध करायी है. इससे लोग जगह-जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 1:06 PM
सासाराम (सदर) : सासाराम शहर में पार्किग की सुविधा नहीं होने से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. फजलगंज से लेकर एसपी जैन कॉलेज तक शहरी क्षेत्र में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन, जिला प्रशासन व नगर पर्षद ने अब तक पार्किग की सुविधा नहीं उपलब्ध करायी है. इससे लोग जगह-जगह वाहन खड़ा कर बाजार में खरीदारी व अन्य कार्य करते हैं. इससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जीटी रोड के किनारे कई जगहों पर पार्किग के लिए सुविधा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण वहां वाहनों को खड़ा नहीं किया जाता है.
कहां-कहां बन सकती है पार्किग : शहर के कचहरी के पास, समाहरणालय गेट के पश्चिम साइड, पोस्ट ऑफिस चौक से धर्मशाला व बौलिया, आरा सासाराम पथ में ओवरब्रिज से नहर तक सड़क के दोनों तरफ जगह उपलब्ध है, जहां नगर पर्षद व प्रशासन पार्किग बना सकता है. लेकिन, इन जगहों पर अभी फुटपाथी दुकानें लगायी जाती हैं.
पार्किग से मिलेगा राजस्व : शहर के बीच से गुजरे जीटी रोड के किनारे जिला प्रशासन व नगर पर्षद द्वारा पार्किग की सुविधा उपलब्ध कराया जाता है, तो इससे राजस्व मिलेगा. लेकिन, जिला प्रशासन व नगर पर्षद पार्किग बनाने में विफल है. शहर के सौंदयीकरण के लिए करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन उससे अन्य विकास कार्यो को तो छोड़ दें, अदद पार्किंग का निर्माण भी नहीं कराया जा रहा.
वाहन चोरी होने का डर : पार्किग नहीं होने से सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़े किये जाते हैं, इससे उनके चोरी होने का डर लगा रहता है. लोगों की मानें, तो शहर में बाइक चोरी की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं. अगर पार्किग बनेगी और उसकी बंदोबस्ती होगी तो वाहन सुरक्षित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version