बिजली के लिए सड़क जाम

सासाराम (नगर) : बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. सदर प्रखंड के मुरादाबाद, सियाडीह, बाराडीह, तुर्की, नयाय गांव के उपभोक्ता व किसान शनिवार को एक साथ सड़क पर उतर आये और सासाराम–कोचस बक्सर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 3:15 AM

सासाराम (नगर) : बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. सदर प्रखंड के मुरादाबाद, सियाडीह, बाराडीह, तुर्की, नयाय गांव के उपभोक्ता किसान शनिवार को एक साथ सड़क पर उतर आये और सासारामकोचस बक्सर सड़क को जाम कर दिया.

इस दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट झड़प भी हुई.जिस में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों की हस्तक्षेप से सड़क जाम समाप्त हुआ. जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद गांव से बाराडीह अन्य गांव के लिये खिंचे गये तार को मुरादाबाद के एक पक्ष के लोग काट दिये थे.

जिसे लेकर दोनों गांव के बीच तनाव व्याप्त था. बाराडीह गांव के लोग शनिवार को तार तोड़ने गये थे, जिस पर मामला तूल पकड़ लिया. इसके विरोध में बाराडीह अन्य गांव के ग्रामीण सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंचे बीडीओ मिथलेश कुमार सिंह मुफस्सिल थाना के पीएसआइ बीडी सिंह ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया.

Next Article

Exit mobile version