रेफरल नहीं, ‘रेफर’ हॉस्पिटल
नासरीगंज रेफरल अस्पताल में नहीं होता इलाज सासाराम/नासरीगंज : लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सरकारी स्तर पर प्रखंडों में जहां चिकित्सा केंद्र बनाये गये हैं, वही कुछ प्रखंडों के रोगियों के बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पतालों की व्यवस्था भी है. लेकिन, जिले के रेफरल अस्पतालों की हालत देखने पर यह […]
नासरीगंज रेफरल अस्पताल में नहीं होता इलाज
सासाराम/नासरीगंज : लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सरकारी स्तर पर प्रखंडों में जहां चिकित्सा केंद्र बनाये गये हैं, वही कुछ प्रखंडों के रोगियों के बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पतालों की व्यवस्था भी है.
लेकिन, जिले के रेफरल अस्पतालों की हालत देखने पर यह नहीं लगता कि यहां रेफर मरीजों का इलाज होता होगा. कारण कि इनकी हालत ऐसी हो गयी है कि यहां मरीज आते ही हैं सिर्फ रेफर होने के लिए. स्वास्थ्य कथा के इस अंक में हम नासरीगंज स्थित रेफरल अस्पताल का हालात बयां कर रहे हैं जो खुद अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. जहां मरीजों का इलाज करने के लिए न तो डॉक्टर हैं और न दवा.
रेफर होने आते हैं मरीज
करोड़ों की लागत से बना नगर का रेफरल अस्पताल अब रेफर अस्पताल के नाम से जाना जाने लगा है. कारण कि किसी भी जख्मी मरीज को चिकित्सक इलाज करने के बजाय तत्काल रेफर करने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं.
वैसे तो बाहर से देखने में यह अस्पताल ठीकठाक दिखता है, परंतु जैसे ही अंदर जायेंगे नजारा कुछ और ही मिलेगा. अस्पताल के गेट पर स्वागत में कुत्ते इंतजार कर रहे होते हैं. पूरे अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार ऐसे लगा हुआ है जैसे यह नासरीगंज का कूड़ा घर बन गया हो.