नियोजित शिक्षकों ने किया भिक्षाटन
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल के 12 वें दिन शहर में भिक्षाटन किया. नेताओं ने कहा कि भिक्षाटन के पहले दिन तीन हजार रुपये प्राप्त किये गये हैं. इसे बिहार सरकार के कल्याण कोष में भेजा जायेगा. कार्यक्रम के दौरान उत्तम […]
सासाराम (ग्रामीण) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल के 12 वें दिन शहर में भिक्षाटन किया. नेताओं ने कहा कि भिक्षाटन के पहले दिन तीन हजार रुपये प्राप्त किये गये हैं. इसे बिहार सरकार के कल्याण कोष में भेजा जायेगा. कार्यक्रम के दौरान उत्तम प्रकाश पांडेय व अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि भिक्षाटन जिला शिक्षा कार्यालय से होते हुए सभी सरकारी कार्यालयों व दुकानों से की गयी. जिला मीडिया प्रभारी वाहिद अनवर व अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल का 12 वें दिन भी सफल रहा. भिक्षाटन कार्यक्रम में अनिल कुमार वर्मा, जगन्नाथ कुमार, शर्मा व अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का जत्था सोमवार को दिन पटना रवाना हुआ. रवाना होने से पहले प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण सिंह ने कहा कि जब तक सरकार हमारी समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग पूरा नहीं करती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. सात सूत्री मांगों के समर्थन में पटना विधान मंडल के सामने धरना दिया जायेगा. मौके पर शिक्षक सचिव पंकज कुमार उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भारती अवधेश नारायण द्विवेदी अशोक कुमार प्रभाकर सत्येंद्र कुमार इरशाद अली व अजय कुमार आदि मौजूद थे.
नौहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, बीआरसी में हड़ताल के 12वें दिन नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पी के शाही को सद्बुद्धि दिलाने के लिए हवन किया. कार्यक्रम में संतोष कुमार, अविनाश कुमार, आश्विनी कुमार, शर्मिला पाठक व शांति कुमारी आदि मौजूद थे.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, नगर पंचायत नियोजित शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय के दरवाजे में ताला बंद कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही को सद्बुद्धि के लिए हवन कर ईश्वर से प्रार्थना की. जिला संयोजक मुन्ना पांडेय ने कहा कि हवन पूजा करने से वातावरण शुद्ध होता है. इसके प्रभाव से सरकार के मुखिया व शिक्षा मंत्री की बुद्धि शुद्ध होगी. मौके पर संतोष कुमार, राकेश त्रिगुण, बैजनाथ सिंह व प्रतिमा आदि मौजूद थे.
दावथ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड संसाधन केंद्र पर नियोजित शिक्षक अपने आंदोलन के क्रम में सोमवार को भूख हड़ताल पर रहे. प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार तिवारी ने कहा है कि वेतनमान मिलने तक विभिन्न तरीकों से आंदोलन जारी रहेगा.
चेनारी प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी रही. स्थानीय बीआरसी भवन में सभी आंदोलनकारी शिक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री पीके शाही को सद्बुद्धि के लिए हवन किया. मौके पर राजाराम प्रसाद, भरत पाल, जगजीवन राम व अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद थे.