200 नि:शक्तों की हुई जांच
सासाराम (ग्रामीण) : सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण में सोमवार को शिविर लगा कर नि:शक्तों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. सिविल सजर्न रामा शंकर तिवारी की देखरेख में लगाये गये शिविर में दो सौ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जांच में विकलांगता के प्रतिशत का आकलन कर प्रमाणपत्र भी निर्गत किये गये. […]
सासाराम (ग्रामीण) : सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण में सोमवार को शिविर लगा कर नि:शक्तों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. सिविल सजर्न रामा शंकर तिवारी की देखरेख में लगाये गये शिविर में दो सौ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जांच में विकलांगता के प्रतिशत का आकलन कर प्रमाणपत्र भी निर्गत किये गये. स्वास्थ्य शिविर में कई विभागों के अलग-अलग बेंच लगाये गये थे. शिविर में डॉ नंद लाल चौहान, डॉ कुसुम कुमार पुष्कर, डॉ राम लखन सिंह व प्रधान सहायक रामजी कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. सभी विभागों के चिकित्सकों ने शिविर के बाद रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारी को सौंप दी गयी है.
डीएम से की पशुपालन विभाग बंद रहने की शिकायत
सासाराम कोर्ट. भाजपा के नगर कमेटी महामंत्री राम अवधेश सिंह ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दे कर जिला पशुपालन कार्यालय में एक भी पदाधिकारी व कर्मचारियों के नहीं रहने पर रोष प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जिले भर के पशुपालक पशुओं का इलाज कराने जिला पशुपालन विभाग में आते हें लेकिन लेकिन घंटों इंतजार के बाद वापस चले जाते हैं.पशुपालकों के शिकायत के बाद उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है.जहां कार्यालय को उन्होंने बंद पाया.उन्होंने डीएम से इस मामले में जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.