आत्मदाह करने की चेतावनी
वेतन नहीं मिलने पर दो दिवसीय धरने पर बैठे जगजीवन कॉलेज के कर्मचारी डेहरी ऑन सोन : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त जगजीवन कॉलेज के कर्मचारी मंगलवार से दो दिवसीय धरने पर बैठ गये हैं. कॉलेजकर्मियों का कहना है कि वर्ष 2009-10 में प्राप्त अनुदान के रुपये व वर्ष 2013-15 तक का वेतन […]
वेतन नहीं मिलने पर दो दिवसीय धरने पर बैठे जगजीवन कॉलेज के कर्मचारी
डेहरी ऑन सोन : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त जगजीवन कॉलेज के कर्मचारी मंगलवार से दो दिवसीय धरने पर बैठ गये हैं. कॉलेजकर्मियों का कहना है कि वर्ष 2009-10 में प्राप्त अनुदान के रुपये व वर्ष 2013-15 तक का वेतन भुगतान नहीं होने के कारण परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि आग्रह के बावजूद न तो प्राचार्य और न ही विश्वविद्यालय इस ओर ध्यान दे रहा है.
धरने पर बैठे राजेंद्र प्रसाद, रामचंद्र सिंह व सीपी सिंह आदि ने बताया कि आगामी 29 अप्रैल से कॉलेजकर्मी आमरण अनशन पर बैठेंगे. फिर भी निदान नहीं निकलता, तो आत्मदाह भी किया जा सकता है. इसकी सारी जवाबदेही प्राचार्य व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. धरना पर बैठनेवालों में वीर बहादुर सिंह, सिद्धनाथ सिंह, अशोक कुमार पांडेय, ललन सिंह, विनय राम व अयोध्या साह आदि कॉलेजकर्मी शामिल हैं.