बुजुर्गो का सम्मान करना भारतीय परंपरा : पूर्व जज

सासाराम (कोर्ट) : राष्ट्रीय सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन की रोहतास जिला इकाई की ओर से स्थानीय परिसदन में सासाराम के पूर्व जिला जज व एसोसिएशन के राष्ट्रीय छठे सम्मेलन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय संरक्षक उपेंद्र भूषण मिश्र के सासाराम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया.संघ के सदस्यों ने मेमेंटो व फूलमाला देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 12:34 AM
सासाराम (कोर्ट) : राष्ट्रीय सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन की रोहतास जिला इकाई की ओर से स्थानीय परिसदन में सासाराम के पूर्व जिला जज व एसोसिएशन के राष्ट्रीय छठे सम्मेलन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय संरक्षक उपेंद्र भूषण मिश्र के सासाराम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया.संघ के सदस्यों ने मेमेंटो व फूलमाला देकर उन्हें सम्मानित किया.
इस मौके पर उपेंद्र भूषण ने कहा कि बुजुर्गो की सम्मान करना भारतीय समाज की परंपरा रही है.बुजुर्गो की सेवा करने से आयु, विद्या, यश, बल व बुद्धि की बढ़ोतरी होती है. बुजुर्गो का अनुभव युवाओं के लिए लाभप्रद है. उन्होंने बुजुर्गो की कानूनी अधिकार दिलाने का आश्वासन दिया तथा संघ को हर संभव मदद करने की बात कही. राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि संगठन बुजुर्गो की सेवा के लिए कई प्रयास कर रहा है. इसके लिए सरकार भी मदद के लिए आगे आये.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने कहा कि बुजुर्गो का ज्ञान ही समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है.
शिवनारायण सिंह यादव ने कहा कि जिन बुजुर्गो का अपने परिजनों का सहयोग नहीं मिल रहा है, उन्हें संगठन हरसंभव सहयोग कर समाज में उचित सम्मान दिलायेगा. इस मौके पर कानूनी सलाहकार नर्मदेश्वर पांडेय, सरोज प्रसाद सिंह, श्रीराम तिवारी, जगरोपन सिंह, इंद्रचंद प्रसाद गुप्ता, जंगबहादुर सिंह, सरदार अरविंद सिंह, बसंती त्रिपाठी, रामजी दूबे व सुखदेव प्रसाद शास्त्री आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version