लूट की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
सासाराम (कोर्ट) : नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी निवासी फुलवा कुंवर ने गांव के संतोष राम समेत 11 लोगों पर सीजेएम अली अहमद की अदालत में परिवाद दायर किया है. परिवाद में कहा गया है कि 11 अप्रैल, 2015 की रात सभी लोग हरवे-हथियार से लैस होकर महिला के घर आये तथा इंदिरा आवास योजना […]
सासाराम (कोर्ट) : नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी निवासी फुलवा कुंवर ने गांव के संतोष राम समेत 11 लोगों पर सीजेएम अली अहमद की अदालत में परिवाद दायर किया है.
परिवाद में कहा गया है कि 11 अप्रैल, 2015 की रात सभी लोग हरवे-हथियार से लैस होकर महिला के घर आये तथा इंदिरा आवास योजना के तहत बने घर को तोड़ दिया. मना करने पर सभी लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और घर का सारा सामान लूट कर ले गये.
दूसरी ओर, हथिनी निवासी के ही शंकर राम ने मुना राम सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है.
अपने आवेदन में शंकर ने कहा है कि गत 18 अप्रैल की रात सभी लोग उसके घर से दो लाख रुपये व 30 हजार का सामान लूट कर ले गये. हल्ला पर गांव के लोग जुटे, तो गोली चलाते हुए सभी लोग भाग गये. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों मामलों में नोखा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.