शिवम मिनी राइस मिल ने जमा कराये बकाया रुपये

सासाराम कार्यालय : बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइ कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बकाया राशि की वसूली के लिए एफआइआर दर्ज कराने के बाद मिल के प्रबंधक ने बकाया राशि जमा करा दी है. मिल के प्रबंधक विपिन बिहारी राय ने बताया कि करगहर के खखड़ा गांव उनके राइस मिल पर सरकार का 62.80 क्विंटल चावल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 12:02 AM
सासाराम कार्यालय : बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइ कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बकाया राशि की वसूली के लिए एफआइआर दर्ज कराने के बाद मिल के प्रबंधक ने बकाया राशि जमा करा दी है.
मिल के प्रबंधक विपिन बिहारी राय ने बताया कि करगहर के खखड़ा गांव उनके राइस मिल पर सरकार का 62.80 क्विंटल चावल के एवज में एक लाख 35 हजार 997 रुपये बकाया था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. विभाग द्वारा एफआइआर दर्ज कराने के बाद जानकारी मिली और उन्होंने तत्काल एक लाख 36 हजार रुपये डीडी के माध्यम से जमा करा दिया.
रुपये मिलने की सूचना भी बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइ कॉरपोरेशन ने जारी कर दिया है. विभाग से जारी पत्रंक 598 में साफ लिखा है कि शिवम मिनी राइस मिल ने सीएमआर (चावल) की बकाया राशि का भुगतान कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version