सड़क पर गिट्टी चलें संभल कर

फोरलेन पर गिरायी जा रही जब्त वाहनों की गिट्टी सड़क पर गिट्टी पड़ी होने से हो रहीं दुर्घटनाएं सासाराम कार्यालय : एसपी शिवदीप लांडे के कड़े रुख के कारण जिले में अवैध पत्थर कारोबार पर कुछ हद तक लगाम तो लगा है, फिर भी पत्थरों व गिट्टी की अवैध ढुलाई जारी है. हर दिन पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 12:03 AM
फोरलेन पर गिरायी जा रही जब्त वाहनों की गिट्टी
सड़क पर गिट्टी पड़ी होने से हो रहीं दुर्घटनाएं
सासाराम कार्यालय : एसपी शिवदीप लांडे के कड़े रुख के कारण जिले में अवैध पत्थर कारोबार पर कुछ हद तक लगाम तो लगा है, फिर भी पत्थरों व गिट्टी की अवैध ढुलाई जारी है. हर दिन पुलिस द्वारा चार से पांच डंपर, ट्रक व ट्रैक्टर पकड़े जाते हैं. पुलिस इन वाहनों को थाने ले जाती है, लेकिन गिट्टी को सड़कों पर ही गिरा दिया जाता है,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
जीटी रोड (फोरलेन) पर शिवसागर से लेकर खुर्माबाद तक व ताराचंडी धाम से लेकर डेहरी सोन पुल तक 24 घंटे वाहनों का आवागमन जारी रहता है. लेकिन , सड़क पर बीचोंबीच गिट्टी के ढेर रहने के कारण सफर मौत का सफर बन जाता है. आये दिन मोटरसाइकिल सवार व अन्य छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
हर रोज रात में गिरायी जाती है गिट्टी: अवैध गिट्टी से लदे ट्रक, डंपर व ट्रैक्टरों को पकड़े जाने के बाद अगर उनका चालक भाग गया, तो पुलिसकर्मी गिट्टी को सड़क पर ही गिरा देते हैं.
कई बार पुलिस की गिरफ्त से बचने के चक्कर में वाहन चालक भी सड़क पर ही गिट्टी गिरा देते हैं. ऐसा रात में हर रोज हो रहा है. गिरायी गयी गिट्टी को सुबह 10 या 11 बजे हटाया जाता है. इस दौरान जीटी रोड पर छोटी-छोटी गिट्टियां वाहन चालकों को यमराज के दरवाजे पर पहुंचाने के लिए पड़े रहते हैं.
दोषियों पर हो कार्रवाई
गिट्टी पूरी सड़क पर फैली रहती हैं, जिससे संतुलन बिगड़ने पर बाइक सवारों व छोटे वाहन चालकों के गिरने का खतरा बना रहता है. कभी-कभी तो दुर्घटना भी हो जाती है. इसके लिए चाहे पुलिस या वाहन चालक हों, सब पर कार्रवाई होनी चाहिए.
राजेंद्र पासवान, जदयू नेता
अवैध रूप से गिट्टी लदे वाहनों को जब्त करने तक यथास्थिति में रखने का प्रावधान है. इसीलिए गिट्टी को गिरा कर वाहनों को पुलिस ले जाती है. गिट्टी को बीच सड़क पर नहीं, किनारे में गिराना चाहिए.
एस कुमार, वन प्रमंडल अधिकारी

Next Article

Exit mobile version