22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल का पानी जहरीला होने की अफवाह

सासाराम. पानी मत पीना, धरती के अंदर का पानी जहरीला हो गया है. इस अफवाह ने शहर के लोगों को दहशत में डाल दिया. शहर से देहात तक के लोग काफी परेशान हो गये. नेपाल व भारत में आये भूकंप के बाद ही लोग पानी को उबाल कर पी रहे हैं. महद्दीगंज मुहल्ले के मनीष […]

सासाराम. पानी मत पीना, धरती के अंदर का पानी जहरीला हो गया है. इस अफवाह ने शहर के लोगों को दहशत में डाल दिया. शहर से देहात तक के लोग काफी परेशान हो गये. नेपाल व भारत में आये भूकंप के बाद ही लोग पानी को उबाल कर पी रहे हैं.

महद्दीगंज मुहल्ले के मनीष कुमार के पूरे परिवार के लोग कुछ ऐसा ही कहते सुने गये. जब उनके घर जा कर उन से पूछा गया तो वह गरम पानी ला कर दिखा रहे थे. कुछ ऐसे ही अफवाह चेनारी प्रखंड के आदर्श ग्राम मल्हीपुर में राम बचन सिंह यादव के घर में भी है. वह चेनारी बाजार से आरओ का पानी खरीद कर पी रहे हैं.

शिवसागर प्रखंड के युवा राजद अध्यक्ष दीपक यादव ने अपने क्षेत्र में ऐसे अफवाहों से बचाने के लिए मुहिम चला रखी है. उन्होंने जब हैंड पंप से पानी निकाल कर पी कर बताया तब जाकर लोगों को विश्वास हुआ. दीपक के अनुसार, ग्रामीणों को ऐसे अफवाहों ने डरा दिया है. इस मामले में पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी दुधेश्वर तांती ने कहा कि यह दुष्प्रचार है. किसी चापाकल से जहरीला पानी नहीं निकल रहा है. उन्होंने दुष्प्रचार से सावधान रहने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें