लेवी वसूलने वाले 3 माओवादी गिरफ्तार

डेहरी-ऑन-सोन: रोहतास जिला के तिलौथू थानांतर्गत निमियाडीह गांव से प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माओवादियों के पास से पुलिस ने नक्सल साहित्य बरामद किया है और उनकी अन्य नक्सली वारदातों में संलिप्तता के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:43 PM

डेहरी-ऑन-सोन: रोहतास जिला के तिलौथू थानांतर्गत निमियाडीह गांव से प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माओवादियों के पास से पुलिस ने नक्सल साहित्य बरामद किया है और उनकी अन्य नक्सली वारदातों में संलिप्तता के बारे में पता लगाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि माओवादी गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ईंट भट्ठा मालिक से लेवी वसूलने के लिए निमियाडीह गांव में एकत्रित हुए तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वे अजय राजभर और समीरजी के नेतृत्व में लेवी वसूली किया करते थे. लांडे ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की अन्य नक्सली वारदातों में संलिप्तता के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version