सोन नहरों का पक्कीकरण जरूरी : रामेश्वर चौरसिया
डेहरी ऑन सोन. पानी की बरबादी को रोकने और किसानों को समुचित सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये सोन नहरों की पक्कीकरण जरूरी है. इसके लिये बिहार सरकार और केंद्र सरकार से बात करेंगे . उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व नोखा से विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने कही. वे शनिवार को पत्रकारों से […]
डेहरी ऑन सोन. पानी की बरबादी को रोकने और किसानों को समुचित सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये सोन नहरों की पक्कीकरण जरूरी है. इसके लिये बिहार सरकार और केंद्र सरकार से बात करेंगे . उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व नोखा से विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने कही. वे शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
कहा कि केंद्र की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश विकास के लिये जरूरी है. बताया कि देश में अब तक दशमलव पांच प्रतिशत ही भूमि का अधिग्रहण पूर्व की केंद्र सरकारों ने किया है. वर्तमान भूमि अधिग्रहण कानून में पांच वर्ष के अंदर भूमि पर उपयोग नहीं किया जाता है तो किसान पुन: वापस ले सकेंगे. लेकिन, यूपीए और वामपंथी संगठन के लोग किसानों में भ्रम पैदा कर रहे हैं.
भाजपा विधायक ने बिहार सरकार पर धान खरीद में लापरवाही और फसल क्षति पूर्ति में मुआवजा वितरण में देरी का आरोप लगाया. विधायक ने पुराने लेवी सिस्टम को पुन: शुरू करने की वकालत की.