चतरा के 22 बाल श्रमिक रोहतास से मुक्त

सभी बाल मजदूरों को जयपुर ले जाने की थी तैयारी छापेमारी में दो दलाल भी गिरफ्तार सासाराम (ग्रामीण) : रेल एसपी व एएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में गुरुवार को सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन व चार से जीआरपी ने 22 बालश्रमिकों को मुक्त कराया. साथ ही, दो दलालों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:10 AM

सभी बाल मजदूरों को जयपुर ले जाने की थी तैयारी

छापेमारी में दो दलाल भी गिरफ्तार

सासाराम (ग्रामीण) : रेल एसपी व एएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में गुरुवार को सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन व चार से जीआरपी ने 22 बालश्रमिकों को मुक्त कराया. साथ ही, दो दलालों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी बालश्रमिक झारखंड के चतरा जिले के रहनेवाले हैं.

जानकारी के अनुसार, गश्ती के दौरान जीआरपी को स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन व चार पर चार टुकड़ियों में बंटे बालश्रमिकों पर नजर पड़ी. पूछताछ में पता चला कि उन्हें जयपुर ले जाने की तैयारी है.

बच्चों ने बताया कि उनके ठेकेदार भी यहीं हैं. उनकी निशानदेही पर जीआरपी ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी ने बताया कि बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है. पकड़े गये ठेकदारों में चतरा के जलेद निवासी भोला भुईंया व टेको भुईंया को जेल भेज दिया गया है. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर अजय कुमार व थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार कर रहे थे.

गौरतलब है कि विगत चार अप्रैल को भी सासाराम जीआरपी ने थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व मे 12 बच्चों को दलालों से मुक्त कराया था. उस समय दलाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे. मुक्त कराये गये सभी बाल मजदूर झारखंड के ही रहनेवाले थे.

Next Article

Exit mobile version