कुम्हऊ में मालगाड़ी की 23 बोगियां हुईं बेपटरी
शिवसागर (रोहतास) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गयी. इससे उसकी 23 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. करीब 12:20 बजे हुए हादसे के बाद रेललाइन पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. कुम्हऊ स्टेशन प्रबंधक सैयद इस्तेमामुल हक ने बताया कि ट्रेन के परिचालन के […]
शिवसागर (रोहतास) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गयी. इससे उसकी 23 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. करीब 12:20 बजे हुए हादसे के बाद रेललाइन पर आवागमन पूरी तरह बाधित है.
कुम्हऊ स्टेशन प्रबंधक सैयद इस्तेमामुल हक ने बताया कि ट्रेन के परिचालन के दौरान ओएच इलेक्ट्रिक (बिजली) सप्लाइ कम मिलने से 60 से 65 की स्पीड में चल रही ट्रेन के पहियों व पटरी के बीच का प्रेशर बढ़ गया. इससे पटरी टूट गयी.
इस दौरान मालगाड़ी की 16 बोगियां इंजन के साथ आगे बढ़ गयीं और सुरक्षित रहीं. दूसरी तरफ गार्ड की बोगी के साथ 23 अन्य बोगियां भी सुरक्षित रहीं. बीच की 23 बोगियां पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं. मालगाड़ी पर कोयला लदा था और वह अपलाइन पर धनबाद से मुगलसराय की ओर जा रही थी.
घटना से मात्र दो मिनट पहले नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कुम्हऊ स्टेशन से गुजरी थी. गौरतलब है कि कुम्हऊ स्टेशन के पास इसी लाइन पर 27 दिसंबर, 2014 को काम कर रहे एक इंजीनियर समेत पांच मजदूरों की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी.