विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

सासाराम (कोर्ट): शिवसागर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी धर्मेद्र नट ने गांव के ही सुरेश नट सहित पांच लोगों पर सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर किया है. इसमें कहा है कि आठ मई को सभी आरोपित हथियार से लैस होकर घर आकर मारपीट की व पांच हजार रुपये और मेरी मां से जेवर छीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:55 AM

सासाराम (कोर्ट): शिवसागर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी धर्मेद्र नट ने गांव के ही सुरेश नट सहित पांच लोगों पर सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर किया है. इसमें कहा है कि आठ मई को सभी आरोपित हथियार से लैस होकर घर आकर मारपीट की व पांच हजार रुपये और मेरी मां से जेवर छीन लिये. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए शिवसागर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

उधर, अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर निवासी सुनील राम ने गांव के अनिल राम सहित तीन लोगों पर परिवाद दायर किया है. इसमें कहा गया है कि परिवादी आरोपित की दुकान से चार सौ रुपये में टॉर्च खरीदने की बात की और दो सौ रुपये दिये. अगले दिन सामान मांगने गया तो इनकार कर दिया व गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही तीन हजार रुपये व घड़ी छीन ली. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए अगरेर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

वहीं, करगहर थाना क्षेत्र के पिपरी निवासी जग नारायण सिंह ने गांव के भगवान पासवान सहित आठ लोगों पर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. इसमें कहा है कि परिवादी के बंदोबस्ती जमीन एवं रास्ता को 11 मई को मिट्टी से भर रहे थे. मना करने पर सभी आरोपितों ने मिल कर परिवादी के साथ मारपीट की और तीन हजार रुपये व घड़ी छीन लिये. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए करगहर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version