‘बीआरसी में तालाबंदी करेंगे शिक्षक’
सासाराम( ग्रामीण): बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें हड़ताल के 35 वें दिन जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया. इसमें निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंडों के बीआरसी में तालाबंदी करेंगे. मौके पर ललन […]
मौके पर ललन सिंह ने कहा कि सरकार की मानवता मर चुकी है. सरकार के कर्ता-धर्ता को न तो शिक्षकों की चिंता है और बच्चों के भविष्य का. उन्होंने कहा कि राज्य संघ द्वारा लिया गया निर्णय सर्वोपरि है. बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव उत्तम प्रकाश पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी वाहिद अनवार, विनय कुमार व प्रमोद कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे.
वहीं, चेनारी, नोखा, शिवसागर व तिलौथू के प्रखंड अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार हम नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षक की भांति सुविधा देने की लिखित घोषणा नहीं करती है तो शिक्षण कार्य बंद रहेगा. वहीं, स्थानीय संघ भवन गोरक्षणी में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला सचिव देववंश सिंह ने बताया कि सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गयी है. उन्होंने कहा कि हड़ताल में सहयोग करने वाले साथियों को प्रोत्साहित किया जायेगा. बैठक में अशोक राय, सतीश कुमार पांडेय, अजय राय, चौधरी जयप्रकाश सिंह, राधवेंद्र नारायण सिंह व भूपेश कुमार आदि मौजूद थे.