20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं अलग राह तो नहीं तलाश रहे पूर्व सांसद !

सासाराम (कार्यालय) : बुधवार को भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में प्रदेश स्तर के सभी नेता पहुंचे, लेकिन पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री मुनीलाल की अनुपस्थिति की चर्चा होती रही. हालांकि, कार्यक्रम तो सफल रहा. लेकिन, उनके नहीं आने पर भाजपा के स्थानीय समेत बड़े नेता टिप्पणी करने से बचते रहे. हाल तक वह सासाराम से […]

सासाराम (कार्यालय) : बुधवार को भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में प्रदेश स्तर के सभी नेता पहुंचे, लेकिन पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री मुनीलाल की अनुपस्थिति की चर्चा होती रही. हालांकि, कार्यक्रम तो सफल रहा.

लेकिन, उनके नहीं आने पर भाजपा के स्थानीय समेत बड़े नेता टिप्पणी करने से बचते रहे. हाल तक वह सासाराम से चुनाव लड़ने के लिए कमर कस तैयार दिखते रहे थे. अब अचानक क्या हो गया कि उनका भाजपा से मोहभंग हो गया. वह इतने बड़े कार्यक्रम में पार्टी की तरफ से पांच बार प्रत्याशी रहे मुनीलाल नहीं आये.

या फिर टिकट नहीं मिलने की स्थिति में किसी और राह की तैयारी में जुट गये हैं. चूंकि चर्चा इस बात की भी है कि इस बार भाजपा द्वारा कोई नया चेहरा लोकसभा चुनाव में दिखेगा. प्रभात खबर ने बुधवार की देर शाम पूर्व सांसद से इस बारे में संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि अभी भाजपा से मोहभंग नहीं हुआ है. भाजपा को वे छोड़ना भी नहीं चाहते हैं.

बातोंबात में कहा कि सासाराम से उनका काफी पुराना नाता रहा है. राजनीति उनका पेशा नहीं है, लोगों की सेवा करने के लिए आइएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आये थे. लेकिन, सासाराम क्षेत्र से मौजूदा सांसद को हराने की क्षमता केवल उन्हीं में है. सासाराम के लोगों की मीरा कुमार से जो अपेक्षा थी, वह पूरी नहीं हो सकी. भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाबत उन्होंने कहा कि भाजपा को दमदार उम्मीदवार चाहिए. अपनी बीमारी के बारे में कहा कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से मेरे स्वास्थ्य पर अफवाह उड़ा रहे हैं.

मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. वहीं, जदयू से नजदीकी बढ़ाने के सवालों पर कहा कि अभी कुछ फाइनल नहीं है. जब तक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का फैसला नहीं जाता, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है.

कई अधिकारी एवं सफाई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें