दुकान के आगे दुकान लगवा कर वसूल रहे किराये

प्रशासन नहीं करता कार्रवाई डेहरी ऑन सोन(सदर) : शहर के मेन बाजार के अधिकतर दुकानदार दुकान के आगे सड़क किनारे की जमीन को छोटे-छोटे दुकानदारों को किराये पर देकर उनसे रुपये वसूलते हैं, लेकिन प्रशासन मौन है. इसके कारण बाजार आये लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहरवासियों को हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:16 AM
प्रशासन नहीं करता कार्रवाई
डेहरी ऑन सोन(सदर) : शहर के मेन बाजार के अधिकतर दुकानदार दुकान के आगे सड़क किनारे की जमीन को छोटे-छोटे दुकानदारों को किराये पर देकर उनसे रुपये वसूलते हैं, लेकिन प्रशासन मौन है. इसके कारण बाजार आये लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहरवासियों को हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसा नहीं है कि प्रशासन ने सड़क किनारे की दुकानों को नहीं हटाया है, लेकिन कुछ दिनों के बाद पहले वाली स्थिति बन जाती है.
घंटों लगता है जाम: कोल डिपो निवासी अभय सिंह, थिलेश सिंह व कैनाल रोड निवासी दीपक कुमार आदि ने बताया कि सड़क किनारे दुकान लगने से सड़कें काफी छोटी हो जाती है, जिसके कारण सड़कें काफी छोटी हो जाती है, जिससे हर दिन घंटों जाम लगता है.
इसके अलावा खरीदारी करने आये लोग भी अपनी मोटरसाइकिल व साइकिलें दुकान के आगे ही लगा देते हैं. इससे स्थिति और बदतर हो जाती है.
दोबारा अतिक्रमण से नहीं रोकता प्रशासन: ऐसे तो सड़क किनारे डिवाइडरों व दुकानों के आगे लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों पर अतिक्रमण को लेकर कई बार पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी. लेकिन, इन अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने से रोकने के लिए प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. इसके कारण दुकानदार अपने पहले वाली जगह पर फिर दुकान लगा लेते हैं.
देना पड़ता है किराया : दुकानदार रामनाथ, भिखर प्रसाद व प्रेम कुमार ने बताया कि जिस दुकान के आगे दुकान या ठेला लगाया जाता है. उस दुकान के मालिक को किराया देना होता है. किराया नहीं देने पर दुकान लगाने नहीं दिया जाता है.
दुकानदार अवधेश कुमार, सोनू कुमार व बरलोचन कुमार आदि ने बताया कि हम दुकानदारों के पास उतना पैसा नहीं है कि महंगे किराया व पगड़ी देकर दुकान खोल सकें.मजबूरी है थोड़ा किराया देकर बाजार व शहर की अन्य जगहों पर फुटपाथी पर दुकान खोल लेते हैं. इसी से पूरे परिवार का गुजारा चलता है.

Next Article

Exit mobile version