इंटर साइंस के गणित विषय में विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन
सासाराम (ग्रामीण) : इंटरमीडिएट साइंस (आइएसी) के परिणाम आने के बाद दूसरे दिन भी साइबर कैफे में छात्र-छात्रओं की भीड़ लगी रही. परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी उत्सुक रहे. इस बार जिले के परीक्षार्थियों ने गणित विषय में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके लिए सफल करीब 18 छात्रों ने सफलता का श्रेय ज्ञान गंगा कोचिंग […]
सासाराम (ग्रामीण) : इंटरमीडिएट साइंस (आइएसी) के परिणाम आने के बाद दूसरे दिन भी साइबर कैफे में छात्र-छात्रओं की भीड़ लगी रही. परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी उत्सुक रहे. इस बार जिले के परीक्षार्थियों ने गणित विषय में अच्छा प्रदर्शन किया है.
इसके लिए सफल करीब 18 छात्रों ने सफलता का श्रेय ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर के संचालक सीआइडी सर को दिया है. सफल छात्रों के माता-पिता ने भी शिक्षकों को श्रेय दिया है.
जिले में गणित विषय में सर्वाधिक अंक पानेवालों में सूरज कुमार ने 92, निधि कुमारी ने 89, रत्नागर कुमार ने 88, राजेश कुमार ने 86, सूरज गुप्ता ने 85, निष्ठा कुमारी ने 85, सुमित कुमार ने 85, प्रकाश कुमार ने 83, प्रशांत तिवारी ने 87, सुबोध मौर्या ने 89, मनीष मौर्या ने 82 विंध्याचल कुमार ने 81, आदित्य कुमार ने 81, पप्पू प्रजापति ने 80, गीतांजलि ने 80 ऋषिकेश तिवारी ने 80, मनीष प्रजापति ने 78 व दीपिका कुमारी ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.