चकाचक होंगी 10 सड़कें
मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत पुनर्निर्माण प्रक्रिया पूरी दो श्रेणियों में बांट कर बनायी गयी वरीयता सूची पांच वर्षो तक मरम्मत करने का भी प्रावधान सासाराम (सदर) : जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विशेष अंगीभूत योजना, नाबार्ड व न्यूनतम आवश्यक कार्यक्रम योजना के तहत बनी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए ग्रामीण […]
मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत पुनर्निर्माण प्रक्रिया पूरी
दो श्रेणियों में बांट कर बनायी गयी वरीयता सूची
पांच वर्षो तक मरम्मत करने का भी प्रावधान
सासाराम (सदर) : जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विशेष अंगीभूत योजना, नाबार्ड व न्यूनतम आवश्यक कार्यक्रम योजना के तहत बनी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रस्ताव बनाया है.
इसके तहत पांच वर्ष पूर्व बनायी गयी सड़कों को दो श्रेणी में बांट कर काम कराने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है. इसके तहत जिले में 10 सड़कों के निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है.
जिन सड़कों का होगा निर्माण: बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2013 के तहत चयनित 10 पथों का निर्माण कराने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है.
इसके तहत ग्रामीण कार्य विभाग सासाराम-1 के अधीन दरिगांव-मल्हीपुर पथ, कुदरा-चेनारी पथ से मलदाहा पथ, आलमपुर से पनारीघाट तक, करगहर-फुली पथ, करगहर-देवखैरा पथ, कोचस सरोसार पथ, कार्य प्रमंडल सासाराम-दो से नोखा-विशुनपुर-छतरनामा पथ, डेहरी प्रमंडल से तिलौथू-भदोखरा-महराजगंज पथ, बिक्रमगंज प्रमंडल से बिक्रमगंज डुमरावं पथ से गोशलडीह व आरा सासाराम पथ से लक्ष्मणपुर करमैनी पथ शामिल हैं.