प्रशासनिक दबिश का भी नहीं दिख रहा असर
सासाराम : फटकार व प्रशासनिक दबिश के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की हालत में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि दावे तो हर बार बेहतर करने और सुधरने के करने के किये जाते हैं.
लेकिन, धरातल पर कुछ परिवर्तन हुआ हो ऐसा दिख नहीं रहा है. जिले के कई प्रखंड मुख्यालयों में स्थिति ऐसी है कि उन्हें चलाना मतलब जनता के पैसों की बरबादी है. प्रखंड स्तर के अस्पतालों में तो बिजली–बत्ती तक की व्यवस्था नहीं है. इन केंद्रों में हर माह 50,000 का डीजल जलाया जाता है.
प्रभात खबर के स्वास्थ्य कथा अभियान में शुक्रवार की देर रात हमने जिले के दो महत्वपूर्ण प्रखंडों का जायजा लिया, जहां की हालत कैसी है यह आप खुद तसवीरों के माध्यम से देख सकते हैं. पेश है आज की कड़ी में चेनारी व शिवसागर प्रखंड चिकित्सा केंद्र की लाइव स्टोरी.