कचरा प्रबंधन नहीं हुआ तो भविष्य खतरे में

सासाराम(ग्रामीण) : प्रदूषण व पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान में अब रिवॉल्यूशन अगेंस्ट पॉल्यूशन (रैप) ने छात्रों को भी जोड़ने का मुहिम छेड़ दी है. अभियान के तहत दुर्गा मंदिर के पास स्थित किंग कांग कोचिंग सेंटर के छात्रों को प्रदूषण व उससे उत्पन्न समस्या के बारे में जानकारी दी गयी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:15 AM

सासाराम(ग्रामीण) : प्रदूषण व पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान में अब रिवॉल्यूशन अगेंस्ट पॉल्यूशन (रैप) ने छात्रों को भी जोड़ने का मुहिम छेड़ दी है. अभियान के तहत दुर्गा मंदिर के पास स्थित किंग कांग कोचिंग सेंटर के छात्रों को प्रदूषण व उससे उत्पन्न समस्या के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर मणिराज सिंह ने कहा कि पर्यावरण जल संरक्षण व कचरा प्रबंधन नहीं किया गया तो हमारा भविष्य खतरे में होगा.

उन्होंने कहा कि देश के युवा वर्ग एक साथ मिल जाये तो यह समस्या नहीं रहेगी. इसके तहत 25 छात्रों को रैप का सदस्य बनाया गया. यह प्रोजेक्ट शहर में डेढ़ साल से मनी राज सिंह व विनीत प्रकाश के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. रैप के छात्रों ने बताया कि पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम में अमन सहित कई छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version