सीखे कृषि यंत्र चलाने के गुर
सासाराम (ग्रामीण). सोमवार को किसान मशनरी स्टोर, जीटी रोड ने किसानों को कृषि उपकरण को खुद चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए सात दिनों का शिविर लगाया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव ने फीता काट कर किया. इसमें करीब 60 किसानों ने कृषि यंत्र चलाने के गुर सीखे. इसके बाद एक शिविर रथ भी रवाना […]
सासाराम (ग्रामीण). सोमवार को किसान मशनरी स्टोर, जीटी रोड ने किसानों को कृषि उपकरण को खुद चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए सात दिनों का शिविर लगाया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव ने फीता काट कर किया. इसमें करीब 60 किसानों ने कृषि यंत्र चलाने के गुर सीखे.
इसके बाद एक शिविर रथ भी रवाना किया गया जो ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर किसानों को मुफ्त में प्रशिक्षण देगा. कार्यक्रम में गुड्डू, पप्पू, अजय मिश्र, मुकेश कुमार व सरोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. यह सात दिवसीय सर्विस कैंप उषा सुरक्षा चक्र अभियान के तहत लगाया गया.