इस मामले का जांच प्रतिवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता रूद्र कुमार ने डीडीसी को सौंपा है. इसमें घटिया कार्य कराने का आरोप लगाया गया है. डीडीसी ने बताया कि राशि की बंदरबांट हुई है. उक्त गांव में पूर्व से सामुदायिक भवन भी है. वहीं, बन रहा भवन आबादी से काफी दूर है.
Advertisement
फर्जी तरीके से खर्च हुए सवा चार लाख रुपये
सासाराम (ग्रामीण): समहुता पंचायत के लेबुरा गांव में 13 वें वित्त के रुपये की फर्जी निकासी किये जाने का खुलासा हुआ है. वित्त वर्ष 2014-15 में पांच लाख रुपये से बनवाये जा रहे लेबुरा के वार्ड एक में सामुदायिक भवन बिना स्वीकृति के कार्य शुरू कर दिया गया, जबकि भवन बनाने के पूर्व एनओसी भी […]
सासाराम (ग्रामीण): समहुता पंचायत के लेबुरा गांव में 13 वें वित्त के रुपये की फर्जी निकासी किये जाने का खुलासा हुआ है. वित्त वर्ष 2014-15 में पांच लाख रुपये से बनवाये जा रहे लेबुरा के वार्ड एक में सामुदायिक भवन बिना स्वीकृति के कार्य शुरू कर दिया गया, जबकि भवन बनाने के पूर्व एनओसी भी नहीं लिया गया जा सका.
डीडीसी हाश्मि खां ने बताया कि प्राक्कलन भी फर्जी है. चूंकि, प्राक्कलन बनाने वाले सुरेश सिंह नामक जेइ वहां कार्यरत नहीं थे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की गयी है. संबंधित मुखिया मृत्युंजय सिंह व पंचायत सचिव राधेश्याम सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि अब तक चार लाख, सात हजार पांच सौ रुपये की निकासी की गयी है, जबकि कागजात में दो लाख सात हजार पांच सौ रुपये लिखे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement