स्वास्थ्य योजनाओं को समय से करें पूरा : डीएम

सासाराम . समाहरणालय स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जिलाधिकारी संदीप कुमार ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण योजना, फाइलेरिया कार्यक्रम सहित टीकाकरण व पोलियो अभियान पर चर्चा की गयी.अधिकारियों को ससमय कार्य निष्पादित करने का आदेश भी दिया गया. डीएम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:17 AM
सासाराम . समाहरणालय स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जिलाधिकारी संदीप कुमार ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण योजना, फाइलेरिया कार्यक्रम सहित टीकाकरण व पोलियो अभियान पर चर्चा की गयी.अधिकारियों को ससमय कार्य निष्पादित करने का आदेश भी दिया गया.

डीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी प्रायोजित योजनाओं का ससमय होना जरूरी है. बैठक में सिविल सजर्न डॉ रामा शंकर तिवारी, डीपीएम सुनील कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लखन राम मंडल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार व फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ अजीत पाल चौधरी सहित सभी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version