जगह-जगह फटे हैं जलापूर्ति पाइप, गंदे पानी की हो रही सप्लाइ, बोतलबंद पानी की डिमांड बढ़ी

सासाराम (ग्रामीण): भीषण गरमी व ऊमस से लोग परेशान हैं. ऐसे में बिजली की आंखमिचौनी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बिजली की अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. इसके कारण आरओ व बोतल बंद पानी की मांग बढ़ गयी है. इसके लिए लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:13 AM

सासाराम (ग्रामीण): भीषण गरमी व ऊमस से लोग परेशान हैं. ऐसे में बिजली की आंखमिचौनी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बिजली की अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. इसके कारण आरओ व बोतल बंद पानी की मांग बढ़ गयी है. इसके लिए लोगों को अपनी जेब ढिली नहीं पड़ रही है. 20 लीटर पानी के लिए लोगों को 30 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, कई जगह जलापूर्ति की पाइप फटने की शिकायत आम हो गयी है. इससे लोगों के घरों में दूषित पानी की सप्लाइ हो रही है.

समय से नहीं होती जलापूर्ति

पीएचइडी ठंडा पानी आपूर्ति नहीं करता है. समय से जलापूर्ति भी नहीं होती है. जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकल से पानी नहीं निकलता है. बोतलबंद पानी की कीमत अधिक है. इसलिए, आरओ का पानी खरीदना पड़ता है.

अनिल कुमार तिवारी, कुराईच, सासाराम

पीएचइडी का पानी भी शुद्ध

पुरानी पाइप के जरिये पानी की आपूर्ति की जाती है. शुरुआती दौर में कुछ गंदा पानी निकलता है, फिर ठीक हो जाता है. ऐसा नहीं है कि पीएचइडी का पानी शुद्ध नहीं होता है. फैशन में लोग आरओ का पानी पीते हैं. लेकिन, कहीं-कहीं मजबूरी भी है.

दुधेश्वर तांती, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, सासाराम

Next Article

Exit mobile version