विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगरमी तेज
सासाराम (रोहतास). विधान परिषद चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है. विधान परिषद क्षेत्र रोहतास-कैमूर के 31 प्रखंडों के जन प्रतिनिधियों से विधान पार्षद प्रत्याशी संपर्क कर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने का काम शुरू कर दिये हैं. रोहतास-कैमूर निर्वाचन क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों की चर्चा हर चौक-चौराहा तथा पान […]
सासाराम (रोहतास). विधान परिषद चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है. विधान परिषद क्षेत्र रोहतास-कैमूर के 31 प्रखंडों के जन प्रतिनिधियों से विधान पार्षद प्रत्याशी संपर्क कर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने का काम शुरू कर दिये हैं.
रोहतास-कैमूर निर्वाचन क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों की चर्चा हर चौक-चौराहा तथा पान की गुमटियों पर सुनने को मिल रहा है. चर्चा में मुख्य रूप से यह विशेष चर्चा है कि राजद व जदयू के गंठबंधन के प्रत्याशी अनिल यादव अपना दावा ठोंक रहे है. वहीं, राजद के संभावित प्रत्याशी बता कर नरसिंह यादव भी अपना दावा ठोंक रहे हैं.
संतोष कुमार सिंह व सिकंदर सिंह भी अपना दावा पेश कर रहे हैं. वहीं, सबसे अधिक सक्रिय नरसिंह यादव ने लगातार जिले के प्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे है. लेकिन, अभी तक किसी प्रत्याशी को राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है. लेकिन, संतोष कुमार के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के चलते उन्हें भाजपा का संभावित प्रत्याशा माना जा रहा है.