डेहरी के दर्जनों बच्चों को 10 सीजीपीए
डेहरी ऑन सोन (सदर): सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में डीएवी, कटार के 165 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 11 छात्र 10 सीजीपीए लाये हैं. इनमें डेहरी के रणजीत सिंह, बारुन की दिव्या पांडेय, डेहरी के दिव्य मोहन, कुणाल कुमार सिंह, विशाल कुमार पूरी, अंकित कुमार गुप्ता, निष्ठा कुमारी, प्रशांत कुमार, आदित्य, रंजन पांडेय, नीतीश कुमार […]
डेहरी ऑन सोन (सदर): सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में डीएवी, कटार के 165 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 11 छात्र 10 सीजीपीए लाये हैं. इनमें डेहरी के रणजीत सिंह, बारुन की दिव्या पांडेय, डेहरी के दिव्य मोहन, कुणाल कुमार सिंह, विशाल कुमार पूरी, अंकित कुमार गुप्ता, निष्ठा कुमारी, प्रशांत कुमार, आदित्य, रंजन पांडेय, नीतीश कुमार तिवारी व राघव प्रकाश शामिल हैं.
वही, मॉडल स्कूल डालमियानगर 354 छात्र शामिल हुए, जिनमें 18 छात्रों को 10 सीजीपीए ग्रेड में शामिल हुए. सौम्य सौरभ, मुस्कान, पुष्पलेंदू दास, स्वेच्छा, उत्कर्ष श्रीवास्तव, सत्यम, वैभव दास, ज्ञान सिंह, उज्जवल प्रतीक, आयुष्मान, अरुण, अभिषेक, रंजन, अतुल कुमार, सिंह, श्वेता, पवन राज, संजीत कुमार, कैसर जमाल, रंजीत कुमार, हारिश कुमार मेहरा हैं.
इस तरह सनबीम स्कूल से 237 छात्र-छात्रएं ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 10 बच्चों ने 10 सीजीपीए मिला. इनमें दिप्ती कुमारी,हर्ष वर्मा, दीप शिखा अग्रवाल,सोनू कुमार, दिप्ती कुमारी, दीपक राज,रौशन राज,जावेद अंसारी ऋतु प्रणा अमन राज हैं.